बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान,दर्जनों लोगों को घायल कर चुके हैं बन्दर
गड़वार (बलिया) स्थानीय विकास खण्ड के गांव जनऊपुर में बंदरों ने आतंक मचा रखा है।आए दिन बंदर ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर रहे हैं। लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को शिकायत कर बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है।
खण्ड विकास क्षेत्र के गांव जनऊपुर में दर्जनों की संख्या में बंदर हैं।बंदरों ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर रखा है।आए दिन बंदरों का झुंड ग्रामीण महिलाओं और बच्चों पर हमला कर रहे हैं। गुरुवार को बंदरों के झुंड ने कई लोगों पर हमला कर दिया। बदरों के हमलें में शिव प्रसाद,गोलू,अभिषेक,राधेश्याम और अजय कुमार सहित कई लोग घायल हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार उच्चाधिकारियो सहित जन प्रतिनिधियों को शिकायत कर बंदरों से निजात दिलाने की मांग कर चुके हैं,लेकिन कोई भी अधिकारी और जन प्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को शिकायत करते हुए बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है। इस मामले में क्षेत्रीय वन अधिकारी का कहना है कि जल्द बंदरों को पकड़ने के लिए व्यवस्था की जा रही है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments