बोलेरो की टक्कर से बाईक चालक घायल
रेवती(बलिया)। रेवती सहतवार मार्ग पर आसमानठोठा गांव के समीप मंगलवार की रात 10 बजे बोलेरो से टक्कर लगने से बाईक सवार कस्बा रेवती निवासी गोलू सिंह पुत्र लल्लन सिंह घायल हो गए। पूर्व प्रधान राजेश पांडेय तथा गांव निवासी दीपक सिंह द्वारा 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे जिला चिकित्सालय बलिया के लिए रेफर कर दिया गया।
गोलू सिंह बलिया से बाईक से रेवती गांव आ रहे थे। आसमानठोठा गांव के समीप रेवती से बलिया की तरफ जा रही बोलेरो गाड़ी से टक्कर लगने से सड़क पर गिर कर घायल हो गए।
पुनीत केशरी
No comments