Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गोपाल जी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली

 


रेवती (बलिया)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन से महात्मा गांधी के जन्म दिन 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत गोपाल जी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई । रैली को प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । यह रैली महाविद्यालय से बस स्टैंड , मेमोरियल स्कूल के रास्ते थाना के मलिन बस्ती तक भ्रमण कर वापस महाविद्यालय पहुंचा । इस कार्यक्रम के आयोजक राष्ट्रीय सेवा योजन के कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार  ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान  डॉ. काशीनाथ सिंह ,डॉ. ज्ञानेन्द्र वर्मा, डॉ. ओम प्रकाश श्रीवास्तव,  डॉ. श्याम नारायण, अजय श्रीवास्तव, राजीव रंजन श्रीवास्तव,निरंकार नाथ पाण्डेय, डॉ. उमेश तिवारी डॉ. दिग्विजय कुमार , सीमांत चौरसिया, सिद्धार्थ पांडेय, पूजा मिश्रा और विद्या तिवारी सहित  बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल रहे।


पुनीत केशरी

No comments