वरिष्ठ पत्रकार के ज्येष्ठ भ्राता के निधन पर शोक
बलिया। नगर पंचायत रेवती के वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार केशरी के ज्येष्ठ भ्राता विजय शंकर केशरी 75 वर्ष का बुधवार की सुबह कोरबा छत्तीसगढ़ में निधन हो गया। स्व: केशरी कुछ दिनों से अस्वस्थ थें। बालकोनगर कोरबा में उनका इलाज चल रहा था। बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर पर पत्रकार राम प्रताप तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित पत्रकारों की शोक सभा में स्व: केशरी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई शोक सभा में व्यक्त किया गया। बैठक विभिन्न अखबारों के शिवसागर पांडेय,महेश गोंड, दिनेश पांडेय, पिंटू तलवार ,मांझिल पांडेय आदि पत्रकार मौजूद रहे।
By- Dhiraj Singh
No comments