केसरवानी वैश्य समाज को पिछडी जाति में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित विधायक को दिया गया ज्ञापन
रेवती (बलिया)। केसरवानी वैश्य समाज को पिछड़ी जाति में शामिल करने के लिए प्रदेश के संगठन मंत्री बीर बहादुर केशरी,जिला कोषाध्यक्ष अरूण कुमार केशरी के संयुक्त नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायक केतकी सिंह को दिया गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से बताया गया कि पूरे देश में केसरवानी वैश्य समाज की आबादी एक करोड़ से अधिक है। जो बिहार, छत्तीसगढ़,म प्र, उत्तर प्रदेश,प बंगाल आदि प्रान्तों में निवास करती हैं। यह जाति आर्थिक, सामाजिक, शैक्षाणिक तथा राजनीतिक दृष्टिकोण से अन्य वैश्य जाति की तुलना में काफी पीछे है। अतः समाज के उत्थान के लिए केसरवानी वैश्य समाज को पिछड़ी जाति में शामिल करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करेंगे।
इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी अनिल कुमार केशरी, जिला उपाध्यक्ष गोपाल केशरी, सुनील केशरी, पप्पू केशरी, शंकर जी, धनंजय केशरी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments