माडल विशनपुरा ग्राम सचिवालय का विधायक केतकी सिंह ने किया लोकार्पण
रेवती (बलिया)। विकास खंड रेवती अंतर्गत विसनपुरा ग्राम पंचायत में निर्मित माडल ग्राम सचिवालय का विधायक केतकी सिंह ने लोकार्पण किया। सचिवालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि विधायक ने कहा कि जब आप अच्छा प्रतिनिधि व प्रधान चुनेंगे तो पूरे ग्राम का समग्र विकास संभव होगा। ग्राम पंचायत की जनता को मैं बधाई देती हू कि आपने अर्जुन सिंह चौहान को अपना प्रधान चुना। तीन दशक में जो कार्य नहीं हुआ उसे अपने मात्र तीन वर्ष के कार्यकाल में पूरा कर दिया। प्रधान, सचिव, सभागार, पंचायत सहायक कक्ष, शौचालय आदि से परिपूर्ण मांडल ग्राम सचिवालय का आस पास के जनपदों में कोई जोड़ नही है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आपके द्वार योजना के तहत सारी योजनाओं की जानकारी आपको यही ग्राम सचिवालय में उपलब्ध रहेगी। तहसीलदार बांसडीह निखिल शुक्ला ने कहा कि यह मांडल सचिवालय सभी ग्राम प्रधानों के लिए अनुकरणीय है। ग्राम सभा में आगे जो भी विकास कार्य होगा अपने स्तर से मैं पूरा सहयोग करुंगा। समारोह से पूर्व, ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह चौहान ने आगंतुक समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र से सम्मानित किया। समारोह को नायब तहसीलदार शुभाशु शेखर, एसडीओ पंचायत शशि भूषण दूबे, सचिव दिनेश सिंह, मंडल भाजपा अध्यक्ष सतेंद्र सिंह, कौशल सिंह, बबलू तिवारी, आदि ने संबोधित किया।
पुनीत केशरी
No comments