हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर भी आयुष्मान मेले लगाए जाएंगे : पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी
गड़वार (बलिया)अब लाभार्थियों की संख्या में उन लोगों को भी जोड़ना तय हुआ है जो 2011के बाद नई जनगणना नहीं होने से कहीं दर्ज नहीं हैं। उक्त बातें सोमवार को पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने सीएचसी पर आयोजित प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा रूप में मनाए जा रहे कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार अब तक करीब 25 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी कर चुकी है। सरकार 2 अक्टूबर तक आयुष्मान लाभार्थियों का कुल आंकड़ा 60 करोड़ करना चाहती है। अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि अभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर के बीच आयुष्मान योजना से जुड़े सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेले लगाए जा रहे है। इसमें गरीब के साथ मध्यम वर्ग का भी फ्री इलाज होगा। पात्रों के तुरन्त कार्ड बनाए जाएंगे। इसके पूर्व उपेन्द्र तिवारी ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य शिविर में टाइफाइड, टीबी,शुगर,बीपी, मलेरिया आदि की निशुल्क जांच किया गया तथा चिकित्सकों के परामर्श अनुसार दवा का वितरण किया गया। साथ ही शासन द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवा के कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई। बीएलई अशफाक ने आयुष्मान कार्ड के लाभ के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर भाजपा नेता उपेन्द्र पाण्डेय, संयोजक टुनटुन उपाध्याय, बीपीएम आशुतोष सिंह, अनिल कुमार, साधुशरण यादव के साथ ही समस्त अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments