बोले एनकाउंटर में मारे गए अनुज प्रताप सिंह के पिता "चलो ठाकुर का एनकाउंटर होने से अखिलेश यादव की इच्छा तो पूरी हो गई।"
नई दिल्ली। बोले एनकाउंटर में मारे गए अनुज प्रताप सिंह के पिता "चलो ठाकुर का एनकाउंटर होने से उनकी (अखिलेश यादव) इच्छा तो पूरी हो गई।"। उत्तर प्रदेश में सोमवार को एक और एनकाउंटर हुआ। सुलतानपुर डकैती कांड में शामिल बदमाश अनुज प्रताप सिंह ढेर हो गया। अनुज पर एक लाख रुपये का इनाम था। लखनऊ एसटीएफ व उन्नाव पुलिस की संयुक्त टीम ने उन्नाव के अचलगंज के कोलुहागाड़ा के पास उसे मार गिराया। अनुज के एनकाउंटर पर उसके पिता धर्मराज सिंह का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। धर्मराज ने कहा, "चलो ठाकुर का एनकाउंटर होने से उनकी (अखिलेश यादव) इच्छा तो पूरी हो गई।"दरअसल, अनुज के पिता से सवाल किया गया, ''विपक्ष ने कहा था केवल जाती विशेष का एनकाउंटर सरकार करवा रही।'' इस पर धर्मराज सिंह ने कहा, ''आज देख लीजिए ठाकुरों का भी एनकाउंटर हो गया है। जिनके ऊपर 35 से 40 केस हैं, उनका एनकाउंटर नहीं हो रहा है, जिनके ऊपर दो से चार केस है उनका एनकाउंटर हो रहा है।'' धर्मराज ने आगे कहा, ''सरकार की मर्जी है चाहे जो करे।''
डेस्क
No comments