Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सरेराह हुईं चाकूबाजी में अधेड़ घायल, रेफर

 



बलिया। नरहीं थाना क्षेत्र के भरौली गोलम्बर स्थित पेट्रोल पंप के पास दो आटों रिक्शा चालक के मध्य हुई चाकूबाजी की घटना में एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे सीएचसी नरहीं पहुंचाया, जहां से जिला चिकित्सालय, बलिया रेफर कर दिया गया।

गाजीपुर जिले के थाना मुहम्मदाबाद गांव सहनिंदा निवासी कृष्णा खरवार 24 वर्ष व संजय यादव 50 वर्ष एक ही गांव के रहने वाले हैं। दोनों आटों रिक्शा चलाते हैं। मंगलवार की शाम को सवारी बैठाने को लेकर मुहम्मदाबाद में संजय यादव ने कृष्णा खरवार की पिटाई कर दी। बदला लेने की नियत से कृष्णा खरवार ने भरौली गोलम्बर के पास गाजीपुर स्टैंड के पास संजय यादव को देखते ही चाकू से हमला कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसआई धन्नजय शुक्ला ने घायल संजय यादव को सीएचसी नरहीं पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया वहीं कृष्णा खरवार को पुलिस ने चाकू के साथ हिरासत में ले लिया है।


By-Dhiraj Singh

No comments