एक मरीज तड़प रही है यहां न कोई डॉक्टर है न ही... सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
मनियर, बलिया । सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर का बताया जा रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि अखंड भारत समाचार नहीं करता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो वायरल करने वाला व्यक्ति विनय कुमार सिंह उर्फ मीटर सिंह बताया जा रहा है। विनय कुमार सिंह उर्फ मीटर सिंह ने एक स्क्रिप्ट भी भेजा है, जो इस प्रकार है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियर( दिनाँक 01/oct/ 24 समय 9:45 am ) पर एक मरीज तड़प रही है यहाँ न कोई डॉक्टर है न ही कोई कर्मचारी इसकी हालत कभी भी सीरियस हो सकता है यहाँ तक कि इसकी मृत्यु भी हो सकती है इसका जिम्मेदार कौन होगा ।
श्रीमान आप इसे तुरन्त संज्ञान में लेते हुए इस मरीज का इलाज कराने की कृपा करें । thanks regards
विनय कुमार सिंह (मीटर सिंह)
परिवर्तन यूथ, मनियर
बताते चलें कि विनय कुमार सिंह ने इसकी शिकायत फोन पर सीएमओ बलिया विजयकांत द्विवेदी को फोन पर करना चाहा, लेकिन उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया। उसके बाद व्हाट्सएप पर यह वीडियो भेजा गया तथा मरीज की इलाज करने की व्यवस्था की मांग की गई फिर भी सीएमओ द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। तब जाकर सीएमओ बलिया को उन्होंने ट्वीट किया तथा जिला अधिकारी बलिया एवं मुख्यमंत्री को भी टैग किया गया ।इसके बाद स्वास्थ्य महकमा की कुंभकरणीय निद्रा भंग हुई और हांफते भागते हुए मनियर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी दिग्विजय कुमार सिकंदरपुर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर बारह बजे दिन में पहुंचे और आनन फानन में उन्होंने मरीज को जिला अस्पताल बलिया रेफर किया। इस संमबन्ध में पुछे जाने पर प्रा० स्वा० केन्द्र मनियर के प्रभारी दिग्विजय कुमार ने बताया कि रात को एक अबज्ञात महिला को 108 नं० एम्बुलेंस लेकर हास्पीटल पर आई थी जिसका समुचित इलाज किया गया। उसके साथ किसी के साथ नहीं होने के कारण पुलिस के साथ जिला स्पताल रेफर कर दिया गया ।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments