ट्रेन दुर्घटना में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत
रेवती( बलिया)।बीते 23 सितम्बर को रेवती हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर अप इंटरसिटी ट्रेन पर चढ़ते समय दोनो पैर कट जाने से घायल रेवती कस्बा निवासी 50 वर्षीय संतोष केशरी का ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान मंगलवार को दिन में निधन हो गया। इस घटना से पूरे रेवती बाजार के पूरे व्यापारियों में शोक की लहर छा गई।
बताते चले की मृतक संतोष केशरी कस्बा के ही एक अन्य व्यापारी राजकिशोर केशरी के साथ इंटरसिटी ट्रेन से वाराणसी जा रहे थे, इंटरसिटी ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से दोनों पैर कट गया, जिन्हे जिला अस्पताल बलिया से रेफर किए जाने के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था।
मृतक के सूरज, आयुष, अजय व खुशबू तीन लड़के और एक लड़की चार बच्चे है। पत्नी सुनीता का रोते-रोते बुरा हाल है। मृतक का शव मंगलवार की रात्रि रेवती आयेगा।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments