Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें क्यों हुई दुबहर थाने पर पीस कमेटी की हुई बैठ

 



दुबहर (बलिया)। आगामी दीपावली, छठ एवं कार्तिक पूर्णिमा के महत्वपूर्ण त्यौहार को देखते हुए दुबहर थाने पर पीस कमेटी की बैठक शनिवार की शाम आयोजित की गई । बैठक को संबोधित करते हुए दुबहर थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि त्योहार हमारे भारतीय संस्कृति की पहचान है । इसे आपसी सौहार्द पुर्ण वातावरण में मिलजुल कर बनाना चाहिए । हमारे त्योहार से हमें सीख मिलती है कि अगर किसी से मन में कोई मन मुटाव भी है तो वह त्यौहार के दिन समाप्त हो जाता है । उन्होंने लक्ष्मी पूजा के अवसर पर रखे जाने वाले प्रतिमा रखने वाली कमेटी के लोगों से कहा कि सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से केवल पूजा पाठ करेंगे किसी प्रकार की हुड़दंगई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पूजा कमेटी की एक एक लोगों से उनके विचारों को सुना और उनकी समस्याओं का निस्तारण किया। पूजा कमेटी में ज्यादातर नौजवान सदस्यों को देखकर इंस्पेक्टर दुबहर ने उन्हें संस्कार का भी पाठ पढ़ाया । कहां की संस्कार के बदौलत ही जीवन सुख में होगा । उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर मुख्य रूप से तेज बहादुर पटेल ,अभय राजभर ,लवजी सिंह, कालीचरण, मोतीलाल, उमापति गिरी, मनोज कुमार, लाल बहादुर, आलोक कुमार धर्मदेव यादव, जगुपति राम, शब्बीर खां ,आदि लोग रहे।


रिपोर्ट त्रयंबक पाण्डेय गांधी

No comments