श्री जंगली बाबा धाम गड़वार में चल रहे महारुद्र यज्ञ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
गड़वार(बलिया) श्री जंगली बाबा धाम,गड़वार पर संत श्री उड़िया बाबा विश्व कल्याण संस्थान के तत्वावधान व स्वामी परमेश्वरानन्द सरस्वती(उड़िया बाबा)के सानिध्य में चल रहे महारुद्र यज्ञ में यज्ञाचार्य आचार्य डॉ. अजय कुमार झा अपने सहयोगी आचार्यगणों के साथ वैदिक मंत्रोच्चार से यज्ञ में पूजन-हवन करा रहे हैं।यज्ञ मंडप की परिक्रमा श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा सुबह से शाम तक प्रतिदिन की जा रही है।पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है।श्री जंगली बाबा के मंदिर में भी दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। वहीं प्रवचन मंडप में दोपहर बाद चल रहे प्रवचन में सत्यनारायण दास,सियाबिहारी रास रसिक व स्वामी रामभद्र करपात्री बालक बाबा के प्रवचन को श्रद्धालु श्रोता मुग्ध होकर सुन रहे हैं।वहीं दोपहर व रात को वृंदावन के कलाकारों द्वारा की जा रही रासलीला को भी दर्शक मुग्ध होकर देख रहें हैं।
वहीं धनतेरस के दिन बाबा श्री के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर लगने वाले दो दिवसीय मेले की भी तैयारी जोरों शोरो से चल रही है।मेले के लिए विभिन्न दुकानें,चरखी,झूला लगना शुरू हो गया है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments