रेल आंदोलन के समर्थन में उतरे युवा
रेवती(बलिया) । रेल आंदोलन के 39 वें दिन गायघाट निवासी युवक मोहन पाण्डेय के नेतृत्व में युवकों का समूह घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के तहत आंदोलन स्थल पर पहुंचा और दसवें भूख हड़ताली सुखारी राजभर को माला पहनाकर उनका उत्साह वर्धन किया। ओमप्रकाश कुंवर के संचालन में चली सभा को संबोधित करते हुए
गुंजन सिंह शैलेश पाण्डेय,पवन पांडेय आदि ने कहा हमारा आंदोलन गांधीजी के तरीके से उन्तालीस दिन से चल रहा है। बावजूद रेल विभाग के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं ।यह क्रांतिकारी धरती है और रेल आंदोलन लगता है क्रांति ही खोज रहा है। हम यहां आए सांसदों के द्वारा दिए गए आश्वासन को लेकर आशान्वित हैं। यदि ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलनकारी रेल ट्रैक पर जाने को बाध्य होंगे। उधर सीएचसी रेवती की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आंदोलन मंच पर पहुंचकर भूख हड़ताल पर बैठे सुखारी राजभर के स्वास्थ्य का परीक्षण तीसरे दिन किया । लक्ष्मण पांडेय, महाबीर तिवारी, राजेश केशरी आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments