दीप प्रज्ज्वलित के साथ तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
रेवती (बलिया) गोपाल जी मेमोरियल स्कूल रेवती में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी दुर्गा प्रसाद सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित के साथ किया गया। अपने संबोधन में खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पठन पाठन के साथ खेलकूद के आयोजन से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभा को जिला व प्रदेश स्तर पर पहचान मिलती। सरकार द्वारा खेलो को प्रोत्साहित करने के लिए ब्लाक व जनपद स्तर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। प्रथम दिन खेल प्रशिक्षक विजय कुमार के निर्देशन में कबड्डी तथ 100 , 200 मीटर का दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक समिति के अजीत श्रीवास्तव, आयुष श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य राकेश कुमार चौबे, नवीन कुमार, सुशील श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments