Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रेल कर्मचारियों का जोरदार धरना प्रदर्शन

 




बलिया रेल कर्मचारीयों ने रेलवे मान्यता चुनाव में चुप चाप OPS छाप/कुर्सी छाप पर बल दिया



बलिया। आज बलिया रेलवे स्टेशन पर बलिया एन ई रेलवे मेन्स कॉंग्रेस, फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के संयुक्त तत्वाधान में पुरानी पेंशन कर्मचारी संवाद कार्यक्रम और कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मचारी और कर्मचारी नेता शामिल हुए ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और एन ई रेलवे मेन्स कॉंग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि  एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस के मान्यता मे आते ही सबसे पहले रेल कर्मचरियों के शोषण पर रोक लगाई जाएगी इसके लिए हम दृढ़ संकल्पित है ,श्री पांडेय ने कर्मचारी हित में भारत सरकार से पुरानी पेंशन को पुनः बहाल करने की मांग किया वही मंडल मंत्री श्री राकेश पाल ने सभा में रेल कर्मियों से अनुरोध किया कि पुरानी पेंशन की लड़ाई को मजबूत बनाने हेतु एवं निजीकरण के विरुद्ध दिनाँक 4, 5 एवं 6 दिसम्बर 2024  को होने वाली रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव में पूर्वोत्तर रेलवे में एन. ई. रेलवे मेन्स कॉंग्रेस को वोट देकर विजय दिलाए।युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष व ट्रैक मेंटेनेंर बिट्टू यादव ने सभी ट्रैक मेंटेनेंर और रेल कर्मियों से एन ई रेलवे मेन्स कॉंग्रेस को कुर्सी छाप पर मुहर लगा कर वोट करने की अपील किया,शाखा मंत्री शशिकांत तिवारी ने कहा कि यदि भारत सरकार तत्काल पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो रेल कर्मचारीयों के साथ साथ सभी केंद्रीय कर्मचारी दिसम्बर 2024 में दिल्ली में संसद भवन को कूच करेंगे और संसद भवन का घेराव करने को बाध्य होंगेIकार्यक्रम  में  बलिया शाखा अध्यक्ष अशोक राम, छपरा शाखा मंत्री संजय तिवारी, मो मकसूद आलम, इन्द्रमनी सिंह, लाल जी, राजन कुमार, रितेश, शाहरुख, आशीष ओझा, जितेन्द्र यादव, इत्यादि एन ई रेलवे मेन्स कॉंग्रेस के पदाधिकारी और रेल कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।



By- Dhiraj Singh

No comments