दलछपरा श्रीनगर संपर्क मार्ग का अप्रोच कटने से वाहनों के आने जाने पर हादसा की संभावना
रेवती (बलिया)। दलछपरा चट्टी के समीप दलछपरा श्रीनगर संपर्क मार्ग पर 15 फीट अप्रोच कटने से लोगों का आना जाना दुष्कर हो गया छोटे बड़े वाहनों के आने जाने पर दुर्घटना की संभावना लगी रहती है। कोलनाला के शिवमंदिर से श्रीनगर टीएस बंधा तक सड़क की लंबाई 3 किलों मीटर है। 2017 मे तत्कालीन विधायक सुरेंद्र सिंह के कार्यकाल में 80 लाख की लागत से संपर्क मार्ग का मरम्मत का कार्य किया गया। पुनः 2021 में पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह के कार्यकाल में जिला पंचायत के कोटे से नया पीचिंग कार्य स्वीकृत किया गया। बीच बीच में सड़क का कुछ जगह कार्य हुआ। कोलकाता शिव मंदिर से दलछपरा चट्टी तक 300 मीटर पीचिंग का कार्य मात्र पूरा हो पाया। अभी तक संपर्क मार्ग का कार्य अधूरा है। अप्रैल 2024 में पुलिया बनातें समय ठेकेदार के कर्मचारियों से जल निगम का पाईप कट गया। जिसकी मरम्मत नही होने से संपर्क मार्ग का अप्रोच 15 फीट कट गया है। 15 फीट शेष बचा है जिससे वाहनों के आने जाने पर कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है। दलछपरा गांव निवासी भाजपा नेता गोविंद साहनी ने जिलाधिकारी बलिया व एसडीएम बैरिया को अलग अलग पत्रक देकर क्षतिग्रस्त अप्रोच की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।
पुनीत केशरी
No comments