Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सुबह रोहित घर से निकला शौच के लिए, देर तक वापस घर नहीं लौटा तो परिजन निकले ढूंढने, शव लटका मिला पेड़ पर, सनसनी



बलिया। मंगलवार की सुब​ह सहतवार थाना क्षेत्र के हड़िहा खुर्द गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटका देख सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज लिया। उधर, मृतक के पिता ने पुत्र के हत्या की आशंका जताई है। 


मिली जानकारी के अनुसार सहतवार थाना क्षेत्र कोलकला गांव निवासी रोहित कुमार बिंद (18) पुत्र लाल बहादुर बिंद हड़िहा खुर्द गांव स्थित अपने मामा प्रमोद बिन्द के घर रहकर पढ़ाई करता था। मंगलवार की सुबह रोहित घर से शौच के लिए निकला, लेकिन देर तक वापस घर नहीं लौटा। परिजन उसकी छानबीन करने लगे। इसी बीच ग्रामीणों ने रोहित का शव पेड़ पर फंदे से लटकते देख मामा को घटना की सूचना दी। उधर, मृतक के पिता लालबहादुर बिंद ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है। बताया कि, मेरा बेटा हड़िहांखुर्द अपने मामा के यहां रहकर पढ़ाई करता था। मंगलवार की सुबह हमें सूचना मिली कि उसकी तबीयत बहुत खराब है। मैं वहां पहुंचा तो मेरे पुत्र का शव पेड़ से लटका था। उसका पैर जमीन पर टिका हुआ था। इस बाबत थानाध्यक्ष सहतवार दिनेश पाठक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



By- Dhiraj Singh

No comments