ट्रैक्टर को ओभर टेक करने के प्रयास में बाईक सवार एक व्यक्ति की मौत,एक अन्य घायल
रेवती (बलिया)। रेवती-बैरिया मुख्य मार्ग पर गंगा पाण्डेय के टोला के समीप मंगलवार को दिन में ट्रैक्टर को ओभर टेक करने के प्रयास में बाईक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत करमानपुर गांव निवासी श्रीकिशुन साह (45) अपनी भतीजी के शादी का कार्ड बांटने के लिए सोनू पाण्डेय(19) वर्ष के साथ बलिया जाने के लिए निकले थे। बैरिया-रेवती मुख्य मार्ग पर गंगा पाण्डेय के टोला के समीप पहुंचे ही थे कि ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पर डा. द्वारा श्रीकिशुन को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल सोनू पांडेय को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
पुनीत केशरी
No comments