रेल आंदोलन के 43 वें भूख हड़ताल पर बैठे 11 वें भूख हड़ताली ओम प्रकाश कुंवर
रेवती (बलिया)। स्टेशन बहाल करो आंदोलन के समर्थन में 43 वें दिन संघर्ष समिति के संयोजक ओमप्रकाश कुंवर 11 वे भूख हड़ताली के रूप में बैठे। भूख हड़ताल पर बैठे 10 वें व्यक्ति सुखारी राजभर का स्वास्थ्य डाउन होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
इसके पूर्व भाजपा नेता व पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान, वीरेंद्र गुप्ता, राजेश गुप्ता के नेतृत्व में गाजा बाजा व सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नगर का भ्रमण करते हुए स्टेशन पहुंचे तथा स्टेशन बहाल करने के लिए 20 अक्टूबर से अनवरत जारी धरना, प्रदर्शन, भूख हड़ताल तथा डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन का समर्थन किया। कहा कि हाल्ट घोषित होने से यह यात्री सुविधा विहिन स्टेशन हो गया है। एक नंबर प्लेटफार्म के अभाव में बुजुर्ग, विकलांग महिलाओं तथा बच्चों को ट्रेन में चढ़ते उतरते में काफ़ी परेशानी होती है। आप सभी रेवती स्टेशन से संबद्ध दियरांचल के 40 गांवों के लोगों का रेलमंत्री को संबोधित हस्ताक्षर किया हुआ ज्ञापन दे। इस ज्ञापन को पार्टी के तरफ से रेल मंत्रालय को पत्रक प्रेषित कर स्टेशन बहाल करवाने का प्रयास करूंगा। इस दौरान महाबीर तिवारी, हैप्पी पांडेय, रमेश मणिक आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments