44 वें दिन जारी रहा रेल आंदोलन
रेवती (बलिया)। स्टेशन बहाल करो आंदोलन सोमवार को 44 वें दिन भी अनवरत जारी रहा। तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे 11 वें भूख हड़ताली ओमप्रकाश कुंवर के समर्थन में पहुंचे संजीव चौरसिया,रामराज वर्मा, चंद्र प्रकाश यादव आदि युवाओं ने कहा कि इतने दिनों से चल रहे आंदोलन को रेल प्रशासन द्वारा संज्ञान नही लेना सेनानियों व क्षेत्रवासियों का अपमान करने के समान है। विडंबना कि बात है कि चार चार एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव है बावजूद कंप्यूटरीकृत टिकट की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं हो पाई है। जिससे स्लीपर व ऐसी के रिजर्वेशन अन्यत्र से कराना पड़ता है। बिजली की सप्लाई कटने पर लोग अंधेरे में ट्रेन में चढ़ते उतरते हैं। एक नंबर प्लेटफार्म के अभाव में जान जोखिम में डालकर यात्री चढ़ते उतरते हैं। हमारी मांग है कि आजादी से पहले का हमारा पुराना स्टेशन है। इसे जल्द से जल्द स्टेशन बहाल किया जाए।
मनोज पाल, बुलबुल चौरसिया,धूरी राय आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments