लाली के डेरा गांव के बिन्द बस्ती में आग लगने से पांच लोगों के रिहायशी झोंपड़ियों सहित लाखों की संपत्ति जल कर नष्ट
रेवती (बलिया)।स्थानीय थाना क्षेत्र के लाली के डेरा गांव के बिन्द बस्ती में मंगलवार की रात दो घंटे के अंतराल में दो बार आग लगने से पांच लोगों की प्लानी की आठ झोपड़ियां,गहना नगदी सहित लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात नौ बजे वकील बिन्द के झोपड़ी में पहले आग लगी । गांव के लोगो की तप्तरता से आग पर नियंत्रण पाया जा सका। दो घंटे के अंतराल में सुरेश बिन्द के झोपड़ी में आग लग गई। जो देखते देखते नन्द जी, गनेश, जयप्रकाश बिन्द के झोपड़ी में फैल गई। गांव वालों व पुलिस के प्रयास के बावजूद नन्द जी बिन्द की पत्नी धनझरिया देवी का समूह का 50000 रूपए नगद, सोने - चांदी के छः जोड़ी गहन, जय प्रकाश बिन्द की पत्नी सोने,चांदी के गहना सहित घर गृहस्थी का सारा सामान जल गया।
अग्नि पीडित वकील ने बताया कि इसके पहले 25 दिसंबर,4 व 14 जनवरी को तीन बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी है।आरोप लगाया कि गांव निवासी पप्पू शाह नामक युवक द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
पुनीत केशरी
No comments