बैडमिंटन नाईट प्रतियोगिता के फाइनल में मऊ की टीम ने गाजीपुर को 7 पॉइंट से हराया
रेवती (बलिया)। नगर पंचायत के वार्ड 13 में आयोजित नाइट बैडमिंटन प्रतियोगिताए का फाइनल मैच मऊ और गाजीपुर के बीच खेला गया । मऊ की टीम ने गाजीपुर को 7 पॉइंट हराकर जीत हासिल किया । मैन ऑफ द मैच शाहनवाज को सभासद अजय वर्मा तथा
मैन ऑफ द सीरीज दानिश को राजेश गुप्ता द्वारा अलग अलग शील्ड प्रदान किया गया।
विजेता टीम को शील्ड
और 2500 रुपए नगद राशि तथा उपविजेता को शील्ड और 2000 रूपए नगद बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय कनक के द्वारा दिया गया। अपने संबोधन में पांडेय ने कहा कि खेल से बच्चों में शारिरिक , मानसिक विकास के साथ अनुशासन की भावना जागृत होती है। इसके पूर्व कमेटी की तरफ से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस मौके पर रमजान , कलयुगी पांडे, सन्नी केशरी, सतीश गुप्ता गोलू पटेल आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के आयोजन में अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ, नौशाद अहमद, अफजल, मु रेयान, व्यवस्थापक सोहराब आलम, फील्ड मैनेजमेंट सलमान नफीस कैश, कॉमेंटेटर फईमुद्दीन अहमद, समीर सिद्दीकी , अम्पायर महताब आलम, फैयाज,स्कोरर अफजल आदि की सराहनीय भूमिका रही।
पुनीत केशरी
No comments