आवरण दिवस पर याद किए गए शाहिद के पिता
दुबहर, बलिया। क्षेत्र के ग्राम सभा किशुनीपुर, तिवारी टोला निवासी शहीद अमित तिवारी के पिता की जन्मदिवस के अवसर पर 22वीं बटालियन,एसएसबी महाराजगंज से आरक्षी सामान्य यतेंद्र कुमार सिंह सहित परिजनों ने सर्वप्रथम शहीद अमित तिवारी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए। तत्पश्चात शहीद के पिता शोकहरण तिवारी का जन्म दिवस केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर एसएसबी जवान यतेंद्र सिंह ने कहा कि 22वीं वाहिनी आपके सहयोग में सदैव तत्पर रहेगी एवं समय-समय पर माता-पिता का जन्म दिवस एवं शहादत दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन करती रहेगी। बताया कि इन सबसे युवाओं को प्रेरणा मिलनी चाहिए क्योंकि युवा किसी भी देश का भविष्य होते हैं। इन्हीं के दृढ़ कंधों पर एक राष्ट्र का भविष्य निर्भर होता है। ज्ञात हो कि 26 जुलाई 2010 को रैंकिं पेट्रोलियम के दौरान राष्ट्र विरोधी तत्वों के हमले में अमित तिवारी वीरगति को प्राप्त हो गए थे। उसके बाद प्रत्येक वर्ष इलाके के लोग उनकी जयंती एवं शहादत को बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाते हुए उनको याद करते हैं। इस अवसर पर नमो नारायण तिवारी, राजनाथ सिंह, नमन तिवारी,टुनटुन तिवारी, पुनीत कुमार तिवारी, मुकेश पांडे, नंदलाल यादव, राजेश ठाकुर, मोनू ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट त्रयंबक पाण्डेय गांधी
No comments