एक छात्र ने दुसरे छात्र पर चाकू से किया हमला, वाराणसी रेफर, हालत नाजुक
मनियर, बलिया । मनियर थाना क्षेत्र के बड़ागांव स्थित इंटर कॉलेज पर शनिवार को एक छात्र ने दुसरे छात्र के ऊपर चाकू से हमला कर दिया जिससे हाई स्कूल में पढ़ने वाला छात्र गोलू राजभर 17 वर्ष पुत्र प्रभुनाथ राजभर निवासी बालापुर कोतवाली बांसडीह जनपद बलिया बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस उसे जिला अस्पताल बलिया पहुंचाई जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया ।पीड़ित की मां अंजोरिया देवी के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी छात्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार के लिए दबिस बना रही है घटना के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही है। फिलहाल घटना के पीछे क्या कारण है? इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। घायल एवं हमलावर दोनों इंटर कॉलेज के ही छात्र बताये जा रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर कडी़ से कडी़ करवाई कि जायेगी ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments