शार्ट सर्किट से डेयरी में लगी भीषण आग, दम्पत्ति झुलसे, लाखों का सामान जलकर खाक
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद गांव में संचालित डेयरी में शार्ट सर्किट से बुधवार को आग लग गई। जिससे डेयरी में रखा सभी उपकरण तथा सैकड़ो लीटर दूध आग में जलकर नष्ट हो गया। आग बुझाने के प्रयास में डेयरी मालिक भरत सिंह (60) व उनकी पत्नी भागमनी देवी (55) साल झुलस गए जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए । दोनों लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में भर्ती कराया गया है।
By- Dhiraj Singh
.jpeg)

No comments