गाजा बाजा के साथ निकला चंद्रमौली महादेव के बारात का जुलूस
रेवती(बलिया)। नगर के मठिया बाजार स्थित चंद्रमौली महादेव के बारात का जुलूस गाजा बाजा व हर हर महादेव के जयकारा के साथ नगर भ्रमण के लिए निकला। गुदरी बाजार, सब्जी मंडी,बीज गोदाम, उत्तर टोला,थाना,बस स्टैंड के रास्ते पुनः मठिया बाजार पहुंचा । जुलूस में भगवान शिव की बारात में शामिल भूत प्रेत, हनुमान जी आदि गण बने कलाकार नृत्य करते हुए चल रहे थे। जुलूस में नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, समाजसेवी राजेश गुप्ता, भाजपा नेता मानू सिंह, आयोजन समिति के टी एन उपाध्याय, विरेंद्र गुप्ता, मुन्ना केशरी, सतेन्द्र तुरहा आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments