कंम्पोजिट विद्यालय भोपालपुर का पीएम श्री में चयनित होने पर हर्ष
रेवती (बलिया)। कम्पोजिट विद्यालय भोपलापुर का चयन पीएम श्री में होने पर ग्रामीणों में प्रसन्नता व्याप्त है। विद्यालय के 30 को बच्चों को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत एक्सपोजर विजिट तथा पर्यटन के लिए जननायक विश्वविद्यालय बलिया के लिए बस से रवाना किया गया। प्रधान प्रतिनिधि अजीत चौधरी द्वारा बस को हरी झंडी दिखाया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील सिंह ,अवनेश मिश्र स.अ, यशवन्त अमला, लव कुमार बच्चों के साथ रहे। इस दौरान बीडीसी तथा अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments