Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दहेज व नशामुक्त भारत के लिए शपथग्रहण एवं पुस्तक वाचन का जेएनसीयू में हुआ आयोजन

 


बलिया : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजन के क्रम में जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को महिला अध्ययन केन्द्र के तत्वावधान में पढ़े विश्वविद्यालय, बढे विश्वविद्यालय तथा दहेजमुक्त  भारत व नशामुक्त भारत की स्थापना हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर विवि परिसर के साथ सभी संबद्ध महाविद्यालयों में भी पढ़े महाविद्यालय, बढे महाविद्यालय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रूचि के अनुरूप पाठ्येतर पुस्तकों का शांतिपूर्वक वाचन अपने परिसर में किया। विवि द्वारा गोद लिए सभी गाँवों के प्राथमिक विद्यालयों में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

तत्पश्चात इन सभी विद्यार्थियों ने दहेजमुक्त  भारत व नशामुक्त भारत की स्थापना हेतु शपथग्रहण भी किया। 

इस अवसर पर परिसर के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि पढ़ने की आदत क्रमशः समाज में कम होती जा रही है। डिजिटल क्रांति के इस दौर में युवा क्रमशः दिग्भ्रमित होते जा रहे हैं और उनका व्यक्तित्व संकुचित होता जा रहा है। पुस्तक वाचन के ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में पढ़ने की आदत का विकास होगा, जिससे उनमें तर्कशक्ति, विवेक एवं विश्लेषणात्मक बुद्धि का विकास होगा। इस प्रकार पुस्तक वाचन से न केवल विद्यार्थियों का अकादमिक विकास होता है बल्कि उनके व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता तो। युवाओं का आह्वान करते हुए कुलपति ने कहा कि शपथग्रहण को आत्मसात करना होगा और समाज में व्याप्त ऐसी कुरीतियों के उन्मूलन के लिए लोगों को जागरूक करना होगा तभी समाज में परिवर्तनकारी बदलाव संभव हो सकेगा।




By- Dhiraj Singh

No comments