नगर समन्वय बैठक : बलिया शहर के विकास के लिए नवीन पहल
बलिया : 7 मार्च 2025 को दोपहर 12:30 बजे नगर पालिका परिषद कार्यालय में अपर जिलाधिकारी (भू राजस्व )/ प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय त्रिभुवन द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा तथा अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद बलिया के सभासद गणों के साथ बैठक की गई ।
सभासदों की विभिन्न मांगों और शिकायतों के निराकरण के लिए प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक "नगर समन्वय बैठक" का आयोजन करने हेतु 18 मार्च ,समय शाम 3:00 बजे तय किया गया । प्रभारी अधिकारी स्थानी निकाय श्री त्रिभुवन जी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि नागरिकों की अनेक समस्याओं का हल अंतर विभागीय तालमेल द्वारा तत्काल किया जा सकता है ,इसी उद्देश्य से नवीन पहल करते हुए इस तरह की बैठक का आयोजन कराया जा रहा है । आशा है कि समस्त सभासद तथा बलिया के प्रबुद्ध नागरिक इस नवीन मंच का इस्तेमाल करते हुए बलिया नगर के विकास हेतु बेहतर समन्वय स्थापित कर सकेंगे ।
इस समय बलिया शहर के समेकित विकास हेतु चरणबद्ध तरीके से कार्य योजना पर कार्य चल रहा है । इस तरीके की बैठक के आयोजन का लक्ष्य शहर के विकास के साथ-साथ लोगों में संतुष्टि के भाव का संचार करना भी है ।
By- Dhiraj Singh
No comments