Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

महथापार के पूर्व प्रधान स्वर्गीय कमला देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर 200 गरीब महिलाओं में बांटे गए साड़ी सेट

 



मनियर, बलिया : विकासखंड मनियर के ग्राम पंचायत महथापार के पूर्व प्रधान स्वर्गीय कमला देवी पत्नी सुरेन्द्र पाण्डेय की प्रथम पुण्यतिथि उनके आवास पर सोमवार मनाई गई । प्रधान पति व प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र पांडे ने सर्व उनके चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत कराई। मोके पर उपस्थित लोगों ने पुष्प चढ़ाकर कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। स्व0 कमला देवी कि याद में गरीबों व मजलूमों  करीब 200 सौ महिलाओं को साड़ी सेट दिया गया मौके पर आए निराश्रित गरीबों व पंडितों को  दो दो सौ रूपये दिए गए गरीब महिलाएं साड़ी सेट पाकर  व गरीब लोग पैसे प्रकार भुरी भुरी प्रशंसा की। इस मौके पर जिला सहकारी समिति के चेयरमैन व पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, सत्येंद्र बहादुर सिंह, सत्यनारायण पांडे, अमरनाथ वर्मा,  प्रधान प्रतिनिधि बबलू गोड,  सुनील कुमार पांडे, देवेंद्र गुप्ता, छोटे लाल शर्मा, अनुराग राम, विजय राम, रमेश कुमार, शुभ नारायण सिंह भोला सिंह सुरेश सिंह दिनेश सिंह आदि लोग रहे।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments