स्कॉर्पियो एवं मैजिक के टक्कर में पांच घायल, 3 रेफर
मनियर, बलिया । मनियर थाना क्षेत्र के छितौनी गांव के पास मनियर बलिया मार्ग पर स्कॉर्पियो एवं सवारी गाड़ी मैजिक में 6:30 बजे जोरदार टक्कर हो गई। बलिया के तरफ से मैजिक आ रही थी वहीं मनियर के तरफ से स्कॉर्पियो जा रही थी। मैजिक में सवार मोहित यादव 23 वर्ष पुत्र तुषार निवासी चोरकैंड थाना बांसडीह ,राहुल कश्यप 21 वर्ष पुत्र विजय शंकर बिंद व कन्हैया कश्यप 15 वर्ष पुत्र सुदर्शन बिंद निवासी गण मुड़ियारी थाना मनियर जनपद बलिया बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं स्कॉर्पियो में सवार रौनक यादव 7 वर्ष पुत्र दिलीप यादव व कुसुम देवी 22 वर्ष पत्नी श्री भगवान यादव निवासीगण थाना मनियर घायल हो गए ।स्थानीय लोगों ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया जहां पर प्राथमिक इलाज करने के बाद मोहित यादव, राहुल कश्यप एवं कन्हैया कश्यप को जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments