बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नरही थाना पुलिस ने एक अभियुक्त के कब्जे से 05 पेटी में कुल 240 पाऊच बन्टी बबली देशी शराब बरामद किया है। 30.04.2025 थाना नरही पुलिस टीम के उ0नि0 गणेश पाण्डेय हमराह हे0कां0 गनपत राम ,हे0का0 राजबिन्द मिश्रा व हे0कां0 अशोक गिरी को दौराने क्षेत्र भ्रमण मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति गाजीपुर बार्डर के पास NH 31 से गंगा नदी घाट की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति पैदल बोरे मे शराब भरकर ले जाने के लिये खड़ा उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुचकर अभियुक्त भुवनेश्वर चौधरी पुत्र स्व0 कैलाश चौधरी ग्रा0 सिकरन्दरपुर थाना नरही जनपद बलिया उम्र 58 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 05 पेटी मे कुल 240 पाऊच फ्रूटी बन्टी बबली (देशी शराब) बरामद हुआ । अभियुक्त का यह अपराध अन्तर्गत जुर्म धारा 60 EX Act की श्रेणी में आता है बरामद अवैध देशी शराब को कब्जा पुलिस लिया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
By Dhiraj Singh
No comments