Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें बलिया में ​शिक्षकों ने क्यों दिया धरना




बलिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई के पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बीएसए कार्यालय परिसर में धरना दिया। इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर 15 सूत्रीय मांगों के समर्थन में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अनिल कुमार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाल करने, पद का न्यूनतम वेतन 17140 और 18150 देने, विशिष्ट बीटीसी 2004, 2001 व 2004 अन्य भर्ती शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ देने, गर्मी एवं हीट वेव को देखते हुए विद्यालय का समय प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक करने, शिक्षकों की पदोन्नति एवं प्रोन्नत वेतनमान देने, अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में भी अंर्तजनपदीय स्थानांतरण की तरह एक-दूसरे के साथ पारस्परिक सामान्य स्थानांतरण करने, अंर्तजनपदीय स्थानांतरण वरिष्ठता के आधार पर कम से कम 50% अंक निर्धारित करने, आकांक्षी जनपदों के शिक्षकों को भी सामान्य अंतर्जनपदीय स्थानांतरण का लाभ देने, मानव संपदा पोर्टल में उचित संशोधन करते हुए उसे पूर्ण रूप से सक्रिय करने, बच्चों के नामांकन के लिए आधार कार्ड बनवाने के नियमों में शिथिलता प्रदान करने, दिव्यांग भत्ता के लिए बढ़ी हुई धनराशि के लिए आदेश निर्गत करना आदि शामिल रही। इस अवसर पर अजय मिश्र, वेद प्रकाश पाण्डेय, वीरेन्द्र यादव, सुनील सिंह, अजय सिंह, जितेन्द्र प्राताप सिंह, शशि ओझा, अनिल पाण्डेय, तुषार कान्त राय, बलवन्त सिंह, सत्यजीत सिंह, अवधेश प्रसाद, सुशील कुमार, अजीत पाण्डेय, नीरज सिंह, आदित्य जय प्रकाश, संजय दुबे, सतीश वर्मा, समरजीत बहादुर सिंह, संतोष सिंह, शत्रघ्न यादव आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह और संचालन जिलामंत्री डाॅ.राजेश पाण्डेय ने किया।
By-Dhiraj Singh

No comments