बैंक से 70 हजार रुपए निकाल कर निकले एक व्यक्ति का उच्चकें ने 50 हजार पर किया हाथ साफ
रेवती (बलिया) सेंट्रल बैंक की रेवती शाखा से 70 हजार रुपए निकाल कर बाहर निकले नगर पंचायत रेवती के वार्ड नंबर 11 निवासी ग्यासुद्दीन का 50 हजार रुपए पर अज्ञात उच्चके ने हाथ साफ कर दिया।
पुलिस को दी गई तहरीर में ग्यासुद्दीन ने आरोप लगाया कि गुरुवार को दिन में सेंट्रल बैंक से 70 हजार रुपए निकाल कर एक दवा रखने वाले छोटे थैला में रूपए रखा। पुनः सेंट्रल बैंक से सटे पूर्वांचल बैंक बड़ौदा के दत्तहा शाखा से 45 हजार रुपए निकाल कर घर आया। घर पर रूपए का मिलान करते समय थैला में 70 हजार रूपए में से किसी ने ब्लैड मारकर 50 हजार रुपए निकाल लिया। कथित उच्चका सेंट्रल बैंक से टोह में लगा था। पूर्वांचल बैंक बड़ोदा उप्र बैंक के दतहा शाखा से रूपए निकाल कर बाहर आते समय थैला में ब्लैड मारकर रूपए निकाल कर फरार हो गया। पुलिस द्वारा बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे से मामले की जांच की जा रही है।
पुनीत केशरी
No comments