जानें पद्म विभूषण/पदम-भूषण के लिए कब तक करना है आवेदन
बलिया। गणतन्त्र दिवस 2026 पर इस जनपद के महानुभाव हो सकते है पद्म विभूषण/पदम-भूषण तथा पद्म श्री उपाधियों को भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाना है। खेल के क्षेत्र में और विभिन्न कार्यो में विशेष योगदान देने के लिये भारत सरकार अपने नागरिकेा को प्रत्येक वर्ष गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पद्म विभूषण/पदम- भूषण तथा पद्म श्री की उपाधि देकर विशेष योगदान देने वाले महानुभावों को पुरस्कृत किया जाता है इसी क्रम में इस वर्ष भी गणतन्त्र दिवस पर भारत सरकारविभिन्न क्षेत्रों मे विशेष योगदान देने वाले नागरिको को पुरस्कृत करेगी। जनपद बलिया में नागरिको से अनुरोध है कि सरकार द्वारा दिये जाने वाले पुरस्कारो को प्राप्त करने के लिये 24 मई को प्रातः 11 बजे तक भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रारूप पत्र पर व्यक्तित्व व कृतिव (खेल से सम्बन्धित) के सम्बन्ध में ”साइटेशन” चार प्रतियों में जिला खेल कार्यालय बलिया में उपलब्ध करा सकते है। अधिक जानकारी के लिये इस विषय में विस्तृत जानकारी भारत सरकार के वेवसाइड पर उपलब्ध है।
By- Dhiraj Singh
No comments