Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

घोसवती अजय तिवारी अपहरण कांड: पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा, एसटीएफ जांच में जुटी

 




गड़वार (बलिया) सुखपुरा थाना क्षेत्र के घोसवटी गांव में हुए अजय तिवारी अपहरण कांड जांच की कमान एसटीएफ को मिलने से परिवार के लोगों को न्याय की आस जगी है। इस मामले में प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिलाया। उपेन्द्र तिवारी ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। जांच में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई निर्दोष न फंसे और कोई अपराधी न बचे। अपहरण की घटना छठे दिन गुजरने के बाद कोई सुराग नही मिलने से परिजन काफी परेशान है। इस बीच राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों का लगातार आना-जाना जारी है। 

इसी क्रम में सिकन्दरपुर के पूर्व विधायक भगवान पाठक भी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सबकी पहली प्राथमिकता अजय तिवारी की सकुशल वापसी है। उन्होंने इस मामले में राजनीति से दूर रहने की अपील की साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के प्रदेश महासचिव राजेश मिश्रा ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि छह दिन गुजरने के बाद आज तक बरामदगी न होना प्रशासन की निष्क्रियता को दर्शाता है।


रिपोर्ट :धनेश पांडेय

No comments