Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में पशु चिकित्सालयों का बुरा हाल, एक पशु चिकित्सक के भरोसे चल रहा है 6 पशु चिकित्सालय





बलिया : बैरिया तहसील क्षेत्र के 6 राजकीय पशु चिकित्सालयों को चला रहे हैं मात्र एक पशु चिकित्साधिकारी ऐसे में कैसे पशुओं का इलाज होगा कैसे पशुधन सुरक्षित रहेंगे यह यक्ष प्रश्न है, क्योंकि 6 अस्पतालों के अलावा भगवानपुर गौशाला भी इसी पशु चिकित्साधिकारी के पास है।

उल्लेखनीय है कि राजकीय पशु चिकित्सालय बैरिया(सोनबरसा) राजकीय पशु चिकित्सालय करमानपुर, राजकीय पशु चिकित्सालय नौरंगा, राजकीय पशु चिकित्सालय जयप्रकाश नगर, राजकीय पशु चिकित्सालय लोकधाम ठेकहा व राजकीय पशु चिकित्सालय लालगंज पर पशु चिकित्साधिकारी का पद लंबे समय से खाली पड़ा हुआ है इन अस्पतालों का चार्ज मुरली छपरा के पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर लालजी यादव के जिम्मे में है। ऐसे में उनके द्वारा एक साथ 6अस्पतालों का देखरेख व इलाज कैसे होगा यह बड़ी समस्या है। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर लोगों द्वारा पशुपालन किया जाता है जब से गांव में डेयरी स्थापित हो गई है तब से हर गांव में दुधारू पशुओं की संख्या बढ़ गई है किंतु ,उनके बीमार पड़ने पर पशुपालक शोषण के शिकार हो जाते हैं क्योंकि प्रशिक्षित विभागीय चिकित्सक नहीं होने के कारण पशुओं को इलाज के लिए झोलाछाप डॉक्टरों के शरण में जाना पड़ता है। जो शोषण करते हैं और अंत में पशुओं की भी मौत हो जाती है।

राजकीय पशु चिकित्सालय बैरिया पर ड्रेसर पद पर तैनात सतीश कुमार सिंह चिकित्सक कंपाउंडर दोनों की भूमिका निभा रहे हैं क्योंकि यहां फार्मासिस्ट का भी पद खाली है। यही नहीं मुरली छपरा छोड़कर किसी भी अस्पताल पर फार्मासिस्ट भी मौजूद नहीं है ऐसे में पशुपालक काफी परेशान है।

करण छपरा के पशुपालक हरि सिंह, मठ योगेंद्र गिरी के पशुपालक राम केवल यादव, मुरारपट्टी के पशुपालक शेषमणि पाठक, ठेकहाँ के पशुपालक जयप्रकाश सिंह मुटुर आदि ने बताया कि चिकित्साधिकारी के तैनाती हेतु कई बार मुख्यमंत्री कार्यालय से आग्रह किया गया जनप्रतिनिधियों को भी ग्रामीणों से हस्ताक्षर करवा कर ज्ञापन दिलवाया गया किंतु काफी दिनों से किसी भी अस्पताल पर पशु चिकित्सा अधिकारी की तैनाती नहीं हो पाई जिसके कारण पशु चिकित्सा व्यवस्था अस्त व्यस्त हो चुकी है।

इस संदर्भ में पूछने पर मुरली छपरा के प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी व उक्त पशु चिकित्सालयों के प्रभारी डॉक्टर लालजी यादव से पूछने पर बताया कि चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों की तैनाती नहीं होने से दिक्कत तो काफी है किंतु, शासन के कार्यक्रम में हम लोग क्या कर सकते हैं। एक पशु चिकित्साधिकारी की नियुक्ति हेतु आदेश आया है जल्द ही सोनबरसा पशु चिकित्सालय पर नया पशु चिकित्साधिकारी तैनात होगा तो कुछ समस्या कम हो पाएगी।



By- Dhiraj Singh

No comments