हाथी घोड़े और बैंड बाजे के साथ निकली श्री विष्णु महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा,सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया भाग
रतसर (बलिया) स्थानीय कस्बा के ध्रुवनाथ जी की मठिया स्थित मंदिर के प्रांगण में सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ 20 मई तक चलने वाला विष्णु महायज्ञ प्रारंभ हो गया। इस बीच 501से अधिक महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर कलश यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा में शामिल बैंड बाजा,हाथी घोड़ों और भव्य झांकियों ने सबको आकर्षित किया। इसके पूर्व कलश यात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर बीका भगत पोखरे तक पहुंची। वहां से जल भरकर गांधी आश्रम होते हुए नाथ जी के मठिया पहुंचा। जहां विद्वान पंडितों ने कलश में जल भरने का कार्यक्रम संपन्न कराया। इस दौरान जय श्री राम के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। तेज धूप को देखते हुए रास्ते में जगह- जगह आयोजकों द्वारा पेयजल,शरबत आदि की व्यवस्था की गई थी। जल भरने के कार्यक्रम के बाद पुनःयात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंची। जहां विद्वान पंडितों द्वारा पूजन का कार्यक्रम संपादित कराया गया। कलश यात्रा की शांतिपूर्ण और सुरक्षा के बीच संपन्न कराने के लिए थाना प्रभारी गड़वार रत्नेश सिंह के नेतृत्व में स्थानीय चौकी प्रभारी अपने पुलिस बल के साल कलश यात्रा के दौरान पूरी यात्रा में मौजूद रहे। चेयरमैन प्रतिनिधि पवन सिंह सहित आयोजन से जुड़े लोगों ने बताया कि 20 मई तक चलने वाले इस विष्णु महायज्ञ में प्रतिदिन श्रीराम कथा की भक्ति की धारा बहेगी।
रिपोर्ट:धनेश पाण्डेय
No comments