पत्रकार की भाभी का निधन, शोक, लोगों ने दी सांत्वना
रतसर(बलिया) स्थानीय नगर पंचायत के पत्रकार अशोक पाण्डेय की भाभी मनोरमा देवी पत्नी स्व.उमाशंकर पाण्डेय का निधन रविवार देर शाम लखनऊ में इलाज के दौरान हो गया। वह बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। सोमवार को उनका शव नगर पंचायत में पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। सुबह से ही उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने वाले लोगों का तांता लग गया। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को ही महावीर घाट बलिया में किया गया। इसी क्रम में सोमवार को रतसर स्थित निकुंज भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर दो मिनट मौन रहकर गतात्मा को श्रद्धांजलि दी गई। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में गोपाल जी पाण्डेय, दयाशंकर गुप्त,ओमप्रकाश शर्मा,सुनील शर्मा, अभिषेक पाण्डेय, लोकेश पाण्डेय,संजय तिवारी,पियुष प्रताप सिंह,रवि श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments