बलिया में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एनकाउंटर में एक घायल
बलिया। कोतवाली पुलिस और हत्या के फरार दो आरोपियों के बीच हुई मुठभेड़ में मुख्य अभियुक्त अनिल यादव के पैर में गोली लगी है। जबकि उसके साथी सतीश यादव को पुलिस टीम में दौड़कर पकड़ लिया। घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने दी।
एएसपी ने बताया कि 13 मई की रात करीब 01.20 बजे कोतवाली पुलिस के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान कोतवाली पुलिस की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हत्या के मामले में आरोपी फरार अभियुक्तों अभियुक्त अनिल यादव और उसका साथी सतीश यादव का पीछा करने लगी।
एएसपी ने बताया कि जब बदमाशों को ललकारा गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस संबंध में जब पुलिस टीम के द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी कार्यवाही की गई तो मुख्य अभियुक्त अनिल यादव के पैर में गोली लगी और उसके साथ जो सतीश भाग रहा था उसे दौड़कर पुलिस टीम के द्वारा पकड़ लिया गया। बदमाशों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है। बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस एवं एक संदिग्ध मोटरसाइकिल बरामद हुई है ।
By Dhiraj Singh
No comments