Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेवती में सीबीएसई बोर्ड के छात्रों ने लहराया परचम, शानदार रहा रिजल्ट

 



गोपाल जी मेमोरियल स्कूल के छात्र/ छात्राओं ने सीबीएसई इन्टर बोर्ड के परीक्षा परिणाम में लहराया परचम 

 रेवती (बलिया)। सीबीएसई द्वारा कक्षा 12 के घोषित किये गए परिणाम में गोपाल जी मेमोरियल विद्यालय की छात्रा खुशी गुप्ता ने 89.8 %  लाकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया , जबकि अभिषेक सिंह 85.8  % एवं मुस्कान वर्मा 85.2  % लेकर क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे | इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  राकेश कुमार चौबे ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया | विद्यालय के प्रबंधक अजित कुमार श्रीवास्तव ने  सभी  शिक्षकों , अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद  दिया | इस अवसर पर शिक्षक  राजेश कुमार ,आशुतोष, नवीन , अमन सिंह , मनोज यादव एवं अजीत तिवारी आदि उपस्थित रहे |



सीबीएसई इन्टर के घोषित परीक्षा में शेमुषी विद्यापीठ रेवती का शत प्रतिशत रहा परिणाम

 रेवती (बलिया)। सीबीएसई इन्टर की परीक्षा में शेमुषि विद्यापीठ रेवती का परीक्षा परिणाम इस बार शत प्रतिशत रहा। विज्ञान वर्ग मे गुड्डू यादव ने 92% के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान, अभिषेक कुमार ने 91% के साथ द्वितीय स्थान, एवं  आकांक्षा केशरी ने 90% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया, कॉमर्स में कुमारी रोहिणी ने 88% अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। 

विद्यालय के डायरेक्टर अभिषेक तिवारी,चेयरमैन परमेश्वर नाथ तिवारी, वाईस चेयरमैन अभिज्ञान तिवारी, प्रिंसिपल संदीप राय ने छात्रों के सफलता पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन रामेश्वर नाथ तिवारी ने कहा कि कठिन परिश्रम से असंभव से असंभव लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। अध्यापक व अध्यापन को सराहते हुए बच्चों को उनकी सफलता पर बधाई दी।



सीबीएसई के हाईस्कूल में मनस्थली एजुकेशन सेन्टर रेवती की छात्रा मनीषा पटेल ने 98% अंक लाकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया ,इन्टर का परीक्षा परिणाम रहा शानदार 

 रेवती (बलिया)। मनस्थली एजुकेशन सेक्टर के दसवीं का शानदार रिजल्ट रहा सीबीएसई द्वारा जारी आज परीक्षा परिणाम में दसवीं के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया,विद्यालय की छात्रा मनीषा पटेल ने 98% प्रकार विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया ,97.6 एवं 95.6% नंबर प्रकार अमन सिंह दूसरे स्थान एवं वंशिका एवं वर्णित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, अन्य सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वालों में रुद्र प्रताप 94.8% अनुराग प्रकाश 94.2% ,खुशी तिवारी एवं आदित्य शर्मा 93.4% ,भानु प्रताप एवं कृष केसरी 92.2%, एवं कृति गुप्ता ने 92% अंक प्राप्त किया।

-----

12वीं के परिणाम में तृषा सिंह 93%, कृतिका कुशवाहा 92.4% मुन्ना पांडे ,92.2% रोहित मौर्य 90%, खुशी तिवारी 89.8%, काजल तिवारी 89.6%, नुसरत सुल्तान 88.8%, शुभि मिश्रा 88%, साक्षी मौर्य 87.6% एवं बंदी का बंदिता पांडे 86.6% प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित  किया

 प्रधानाचार्य श्री चंद्र मोहन मिश्रा  एवं प्रबंधक डॉ अरुण प्रकाश तिवारी ने छात्रों को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं अभिभावकों को बधाई दी.




पुनीत केशरी



No comments