द होराइजन स्कूल के दसवीं और बारहवीं का परीक्षाफल रहा शानदार, प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को दी बधाई
गड़वार (बलिया) द होराइजन स्कूल त्रिकालपुर,गड़वार के दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को दोपहर घोषित हुआ। इस वर्ष के परीक्षा परिणाम में कई छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
विद्यालय के बालक बालिकाओं ने विद्यालय में अच्छे नंबर लाकर टॉपर रहे। कला संकाय वर्ग के टॉपर सौरभ गौतम ने 91.40 प्रतिशत, प्रिया ने 87.40 प्रतिशत एवं शिवराज प्रताप सिंह 85.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं वाणिज्य वर्ग के संध्या शर्मा ने 83 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम,सिमरन ने 77.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं श्रुति वर्मा ने 72.20 प्रतिशत अंक प्राप्त तृतीय स्थान हासिल किया। विज्ञान वर्ग के टॉपर आदित्य कुमार सिंह 84.80 प्रतिशत,रूपाली सिंह ने 82.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं मुस्कान सिंह ने 79.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल रहे। वहीं दसवीं के परीक्षाफल में शून्य पटेल 95.67 प्रतिशत लाकर प्रथम, आयुष कुमार सिंह 91.33 प्रतिशत पाकर द्वितीय एवं राज श्री सिंह ने 86 प्रतिशत लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक मनोज सिंह ने सौरव गौतम और अन्य मेधावी छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एस सिंह ने घोषणा किया कि 90 प्रतिशत लाने वाले समस्त विषयों पर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले दसवीं के विद्यार्थियों को 11वीं में ट्यूशन फीस 6 महीने की विशेष छूट प्रदान की जाएगी।
गौरतलब है कि द होराइजन स्कूल का परीक्षा परिणाम हमेशा से ही शानदार रहा है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments