दो हफ्ते के अन्दर तीन परिषदीय विद्यालयों में हुई चोरी,पुलिस खुलासा करने में रही नाकाम
गड़वार (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के रतसर चौकी अंतर्गत 15 दिन के अंदर तीन परिषदीय विद्यालयों में हजारों रुपए के सामान की चोरी हुई है,जिसका अभी तक पुलिस किसी भी मामले में मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है और न ही चोरी का खुलासा किया है। जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
रतसर चौकी अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सिकटौटी, निहालपुर में चोरों ने 30 अप्रैल को कमरे में रखा सिलेंडर,अनाज सहित हजारों रुपए के समान पर हाथ साफ कर दिया। वहीं दूसरे दिन उसी क्षेत्र में कंपोजिट विद्यालय जनऊपुर में भी विद्यालय के कमरे का ताला तोड़ चोरों ने गैस सिलेंडर सहित विभिन्न उपकरण के साथ ही हजारों रुपए के समान पर हाथ साफ कर दिया। अभी दोनों चोरियों का खुलासा पुलिस कर नही पाई थी तब तक 13 मई की रात में प्राथमिक विद्यालय रतसर पूर्वी राजभर बस्ती का कमरा का ताला तोड़ चोरों ने हजारों रुपए के समान पर हाथ साफ कर दिया है लगातार दो हफ्तों के अंदर हुई तीन चोरियों का पुलिस ने अभी तक नहीं मुकदमा पंजीकृत किया है और न ही खुलासा कर पाई। जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments