Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

श्री विष्णु महायज्ञ : मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म और भक्ति नहीं : किशोरी जी

 



रतसर (बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र के ध्रुवनाथ जी की मठिया पर चल रहे नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ एवं रामकथा के दूसरे दिन भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी मंगलाचरण व फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कथावाचक किशोरी जी ने कथा सुनाते हुए कहा कि मानव सेवा से बढ़कर संसार में कोई धर्म और भक्ति नहीं उन्होंने मानव को जीवन जीने की शैली मानवता पर दया की भाव जीव पर दया व भजन भाव भक्ति के बिना प्रभु की प्राप्ति कभी नहीं हो सकती कथा के माध्यम से भक्तों को समझाया कथा सुनकर भक्त भाव बिभोर हो गए। महायज्ञ 20 मई तक चलेगा। काशी अयोध्या वृंदावन मथुरा एवं कुरुक्षेत्र से आये विद्वत मंडली द्वारा द्वारा कथा सुनकर भक्त भक्ति रूपी अमृत सागर डुबकी लगा रहे हैं। कथा आयोजन मंडल ने बताया कि बताया कि महायज्ञ में रामलीला रासलीला के अलावे बच्चों के मनोरंजन के लिए मेला का आयोजन किया गया है।


रिपोर्ट :धनेश पाण्डेय

No comments