बलिया से कोरबा के लिए चले ट्रेन तो बनें बात
रेवती (बलिया)। बलिया से सायं को वाया वाराणसी,छिवकी (प्रयागराज) कटनी,शहडोल, बिलासपुर,चांपा (जांजगीर) के रास्ते कोरबा के बीच एक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की क्षेत्रवासियों ने मांग की है।
छत्तीसगढ़ के कोरबा, गेवरारोड, बिलासपुर, रायपुर,भिलाई, दुर्ग , अम्बिकापुर, रायगढ़ आदि औद्यौगिक क्षेत्र होने से पूर्वांचल के छपरा, बलिया, गाजीपुर, बक्सर, भोजपुर, मऊ आदि जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों के लाखों लोग उन शहरों में नौकरी, मजदूरी व व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। जिनका वर्ष पर्यन्त आना जाना लगा रहता है। होली, दीपावली ,छठ आदि पर्वो पर टिकट के अभाव में बहुत से परिवार के लोग अपने गांव नही पहुंच पाते हैं।
छपरा से दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस व छपरा गोंदिया के बीच दो एक्सप्रेस ट्रेनें वर्तमान में चल रही है। जो बिलासपुर से पहले उस्लापुर से कट कर भाटापारा के रास्ते रायपुर, भिलाई, दुर्ग निकल जाती है। बिलासपुर व कोरबा के लिए सीधे ट्रेन से नही होने से वहां कार्यरत लोगों को अतिरिक्त धन के साथ व्यर्थ का समय लगता है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने क्षेत्रवासियों के व्यापक हित को देखते हुए रेलमंत्री व रेल्वे बोर्ड के चेयरमैन से बलिया से सायं को कोरबा छत्तीसगढ़ के लिए एक सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग की है।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments