करेंगे यह व्यवसाय तो फ्री मिलेगी मशीन
बलिया । खादी नीति के अन्तर्गत दोना मेकिंग मशीनो का निःशुल्क वितरण के लिए जनपद को वित्तीय वर्ष 2025-26 में 10 नग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनपद में दोना उद्योग में परम्परागत/स्वरोजगार में रूचि रखने वाले इच्छुक लाभार्थियों से आवेदन-पत्र आंमत्रित किये गए है, जिनका कमेटी के द्वारा चयन के उपरान्त चयनित सूची खादी बोर्ड मुख्यालय,लखनऊ को प्रेषित की जायेगी। जनपद को निर्धारित लक्ष्य 10 (दस) के सापेक्ष टूल किट्स (दोना मेकिंग मशीन) प्राप्त होने पर चयनित उद्यमियों को मुख्यालय के निर्देशानुसार वितरित किया जायेगा।
यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री गौतम त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य हो, वे न वेबसाइट www.upkvib.in पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं, ऑनलाइन उपरान्त हार्ड कापी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय रामपुर उदयभान बलिया में दिनांक 10 मई,2025 तक किसी भी कार्यालय कार्य दिवस में जमा कर सकतें है।
By Dhiraj Singh
No comments