बलिया में सीएमओ के निरीक्षण में गैरहाजिर मिले चिकित्सक समेत चार, वेतन रोकने के निर्देश
बलिया । मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजीव वर्मन ने दो मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नरही का आकस्मिक निरीक्षण किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजिका का अवलोकन करने पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एस.आर. गौतम, स्टाफ नर्स मीना पाण्डेय, ए.एन.एम. आशा सिंह एवं वार्ड आया राधिका देवी के अनुपस्थित पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने एवं एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्रसव कक्ष के निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष संतोषजनक न पाए जाने पर चिकित्सक डॉ. वेद को प्रसव कक्ष सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने साफ-सफाई, उपकरणों की क्रियाशीलता, ओ0आर0एस0 कार्नर, कोल्ड रूम, मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार आदि का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के भी निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबन्धक राज शेखर उपस्थित रहें।
By Dhiraj Singh
No comments