ट्रक से बचने के चक्कर में तेज रफ्तार ई रिक्शा ने मारी बाइक में टक्कर, तीन घायल
बलिया : रेवती लालगंज मार्ग पर चकिया गांव के सामने शनिवार की तड़के सुबह ई रिक्शा बाइक के टक्कर में बाईक सवार तीन लोग घायल हो गए । स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया वही ई रिक्शा चालक ई रिक्शा लेकर मौके से भागने में सफल रहा ।
उल्लेखनीय है कि रेवती निवासी राहुल यादव 25 वर्ष, सुनील यादव 23 वर्ष व रवि यादव 20 वर्ष एक ही बाइक से बैरिया की तरफ से रेवती जा रहे थे की सामने से तेज रफ्तार ई-रिक्शा आ रहा था ट्रक से बचने के प्रयास में ई रिक्शा बाइक की भिड़ंत हो गई । जिसमें उक्त तीनों लोग घायल हो गए सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सोनबरसा अस्पताल पहुंचाया जहां समाचार लिखे जाने तक सभी घायलों का इलाज चल रहा था ।
By- Dhiraj Singh
No comments