पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट फिर कुएं में कूद कर पति ने जान देने की कोशिश की
बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के हजौली गांव में बुधवार को ससुराल में युवक ने अपनी पत्नी की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दिया और रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर स्थित कुएं में कूद गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही हत्यारे को कुएं से बाहर निकाल कर एसडीएम व पुलिस साथ ले गई। मृतका की पहचान पूजा 25 वर्ष पुत्री गोपाल गुप्ता निवासी हजौली थाना गड़वार जनपद बलिया के रूप में की गई।
गड़वार थाना क्षेत्र के हजौली गांव निवासी पूजा गुप्ता पुत्री गोपाल गुप्ताकी शादी धनेश गुप्ता पुत्र कन्हैया गुप्ता निवासी बनकटा थाना शहर कोतवाली के साथ हिन्दू रीति-रिवाज के साथ दो वर्ष पहले हुई थी। बुधवार की दोपहर करीब 2:30 बजे धनेश गुप्ता अपने ससुराल हजौली थाना गड़वार, बलिया पहुँचा, जहाँ अपनी पत्नी पूजा की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दिया। परिजनों द्वारा शोर मचाया गया तो वह मौके से फरार हो गया और हजौली से करीब तीन किलोमीटर दूर ग्राम पहाड़पुर थाना क्षेत्र रसड़ा स्थित कुएं में कूद गया। घरवालों द्वारा घटना की सूचना गड़वार पुलिस को दिया गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बलिया भेज दिया। मृतका की एक दो माह का पुत्र है। बताया जा रहा है कि पूजा करीब चार माह से अपने मायके हजौली में रह रही थी। वही धनेश गुप्ता भी करीब एक सप्ताह से अपने ससुराल में रह रहा था। बुधवार की दोपहर उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद वह आक्रोश आकर पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दिया। इस मामले में पुलिस आरोपी को कुएं से बाहर निकाल कर हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही आरोपी हिरासत में है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
By Dhiraj Singh
No comments